भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट व सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि हमारे पास मैच पर पकड़ बनाने का मौका था लेकिन हम उसे भुनाने में नाकाम रहे। आइए जानते हैं कि हार के बाद रूट ने और क्या क्या कहा
मैच पर पकड़ बनाने का मौका था
मैच के बाद रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारे पास मैच को अपने पक्ष में करने का मौका था लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। भारत इस मामले में पिछले तीन मैचों में हमसे बेहतर रहा और उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए।'
रूट ने की बेन फोक्स-जैक लीच की जमकर तारीफ
रूट ने कहा, 'सीरीज को ऐसे खत्म करना हमारे लिए निराशाजनक रहा है लेकिन हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा।' कप्तान ने कहा, 'बेन फोक्स ने इस सीरीज ने शानदार विकेटकीपिंग की, मुझे लगता है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेट-कीपर है, वह अच्छा खिलाड़ी है। मैं इस दौरे पर जैक के प्रदर्शन से प्रभावित हूं। वह मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं
जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली। जून में लॉर्ड्स पर होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने