NCR News:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा सांसद रामस्वरुप शर्मा (63) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बुधवार सुबह उनका शव नार्थ एवन्यू इलाके में गोमती अपार्टमेंट (सांसद आवास) में फंदे से लटका मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को खुदकुशी मानकर चल रही है। हालांकि अभी तक की जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है सांसद ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित थे।पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस घटना की सूचना मिली थी। बताया गया आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट बी 204 में रहने वाले भाजपा सांसद रामस्वरुप शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। यह पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां शव फंदे से लटका मिला। उस वक्त कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मौके पर जांच में पता चला सांसद इस आवास में पीए सुनील भारद्वाज और कुक लालू के साथ रह रहे थे। वह अक्सर साढ़े छह बजे तक सोकर उठ जात थे, लेकिन जब वह आज आठ बजे तक भी नहीं उठते तो पीए ने उन्हें फोन किया। सांसद ने कॉल नहीं उठाया।कोई रिस्पोंस नहीं मिलने पर पीए सुनील भारद्वाज को कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। किसी तरह दरवाजा खोल पुलिस अंदर आवास में दाखिल हुई जहां उनका शव धोती के सहारे पंखे से लटका मिला। उन्हें नीचे उतार आरएमएल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know