डी. एम.का प्रथम नगर आगमन

 हाईवे सडक मे औचक निरीक्षण करके इंजीनियरो को दिये जरूरी निर्देश

कालपी (जालौन)
गुरुवार को डी. एम. प्रियंका निरंजन ने कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़को का औचक निरीक्षण किया एवं ज़िम्मेदारो को निर्देश दिया कि हाइवे किनारे की सर्विस लेन सडक एवं नालियों का कार्य एक माह मे पूरा कर ले।

दोपहर को मुख्य बाजार टरननगंज की सडक से गुजर कर जिलाधिकारी का काफिला हाईवे स्थित फुलपावर बाईपास चौराहे पहुंचा। गाड़ी से उतरकर डी. एम. प्रियंका निरंजन ने सर्विस लेन सडक की हकीकत देखी। चूकि मोहल्ले तथा विभिन्न वस्तियों से जुड़ने संपर्क मार्गो की हालातों को देखकर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था के प्रबंधक जी गणेशन तथा जनसम्पर्क अधिकारी डी. एन. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि हाईवे से संपर्क वाले वस्ती की सड़को के मिलान कराकर सुविधा जनक आवा गमन के लिए सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलित नहीं होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था के प्रवन्धक जी. गणेशन ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि एक माह के अंदर सर्विस लेन की सडक मे पूर्णतः डामरीकरण दोनों तरफ की नालियों तथा हाईवे से संपर्क मार्ग वाले मार्गो का कार्य एक माह के अंदर पूरा करा लिया जायेंगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे,डी.एन त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने