*एएसपी ने किया कोतवाली का अर्दवार्षिक मुआयना*
*चुनाव में और अधिक मुस्तैद रहने की जरूरत-एएसपी*
*कोंच* चुनाव में किसी के न तो दवाव में काम करना है और न प्रभाव में निष्पक्ष काम कर चुनाव प्रभावित करने वालो पर कार्यवाही करे।उक्त बात कोतवाली का अर्दवार्षिक मुआयना करने आए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने कहीं।उन्होंने कहा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमर कस ले तथा जो अपराधी है या फिर जो चुनाव प्रक्रिया में गडवडी कर सकते है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें पर कठोर कार्यवाही करे।एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि रोजाना चैंकिग करें तथा रात्रि में दोपहिया वाहन को जरूर चैक करे।उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी वाहन पर महिला बैठी हो तो उसे अनावश्यक परेशान न करें।उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी की बात कही इसके लिए सघन अभियान चलाया जाए।उन्होंने बार्डर के थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि चुनाव में कोई खुराफाती सीमा से घुस न पाएँ इसके लिए सतर्कता बनाए।एएसपी ने कोतवाली मुआयना में मालखाना आफिस परिसर बैरिग भोजनालय के साथ साथ शस्त्रों का भी निरीक्षक किया।उन्होंने कहा आगामी चुनाव के चलते शस्त्रों को चैक कराया जाएगा।एएसपी ने बताया सब कुछ ठीक ठाक मिला लेकिन मालखाना के माल निस्तारण में लापरवाही हो रही है जिसके लिए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। पैन्डेन्शी के बारे में पूछे जाने पर एएसपी ने बताया कि सबसे अधिक 48 विवेचनाऐ कोतवाली कोंच में है जव कि नदीगाॅव में 11 एट में 36 कैलिया में 18 विवेचनाऐ पैडिंग है जिन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान कानून व्यवस्था प्रभारी उदयभान गौतम खेड़ा चौकी प्रभारी सफीक अहमद मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा सचिन शुक्ला सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार नरेंद्र सिंह विवेक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक एट विनय दिवाकर उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार रवि मिश्रा संजीव दीक्षित मुहम्मद वशीम संजय पाल जितेंद्र सिंह कमल नारायण लाल बहादुर यादव थानाध्यक्ष कैलिया महेश कुमार उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार मुकेश सुनील अशोक राकेश नदीगांव से थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह केदार सिंह दिनेश गिरी मुहम्मद आरिफ मुन्शी ललित किशोर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know