NCR News:गोबर की समस्या से परेशान भलस्वा झील जल्द फिर से सुंदर नजर आएगी। इस झील को गोबर मुक्त करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में 100 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला बायो गैस प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। यह प्लांट इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से भलस्वा क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस प्लांट को बनाने के लिए पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भलस्वा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां प्लांट लगाया जाना है।नार्थ एमडीसी के आयुक्त ने सूचना दी है कि इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भलस्वा डेरी के पास गोबर की समस्या को दूर करने के लिए 100 टन प्रति दिन की क्षमता वाला प्लांट बना रहा है। इस क्षेत्र में गोबर बड़ी समस्या है। वहीं सुजीत ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में प्रति दिन 70.80 टन गोबर का उत्पादन होता है। इन गोबर को लोग इधर-उधर फेंक देते हैं या फिर झील में डाल देते हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गोबर की समस्या को दूर करने के लिए लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। लोगों की समस्या को देखते हुए नार्थ एमसीडी ने यहां प्लांट बनाने का फैसला लिया है।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने