औरैया // थाना बेला में तैनात दरोगा ने व्यापारी को बेरहमी से पीट दिया घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी शिवसिंह का कस्बा बेला में बस्ती रोड पर जनरल स्टोर है बुधवार सुबह करीब छह बजे बेला थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनोद यादव दुकान पर पहुंचे और व्यापारी के साथ मारपीट कर जीप में डालकर उसे थाने ले गए पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है बताया कि दरोगा ने थाने में उसके साथ मारपीट की पुलिस ने उसकी फोटो खींचकर मुखबिर के पास शिनाख्त के लिए भेजी मुखबिर के गलत व्यक्ति को उठाने की बात कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया परिजनों ने पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है घटना की जानकारी होते ही व्यापारी अजय मिश्रा, शांति शरण अग्निहोत्री, प्रदीप पोरवाल, हेतराम, आरिफ, अनुराग त्रिपाठी, संजय पोरवाल, अशोक यादव, रजनीश मिश्रा, अभिषेश बाथम आदि ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है जाँच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know