पीआरडी जबान के निधन पर गांव के लोग ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

जालौन रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुरा बीते दिन मंगलबार को सुबह करीब 8 बजे पीआरडी जवान ग्राम जुगराजपुरा निवासी राम कुमार जाटव का बीमारी के चलते मात्र 40 बर्ष उम्र में निधन हो गया है राम कुमार ने अपने अब तक के जीवन काल में लोगों से मेल मिलाप कर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से किया उन्होंने कई असहाय लोगों की मदद कर मानवता का दायित्व निभाया जिससे उनके कम उम्र में ही निधन होने से गांव में शोक व्याप्त है वे अपने पीछे छोटे छोटे 3 पुत्र प्रसनजीत, रोहित, मोहित व अपनी पत्नी अजयगढ़बाली आदि परिवार को छोड़ गये हैं सपा नेता गुलाब सिंह जाटव की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें राम कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें वहीं उनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान सुरेश चंद जाटव जुगराजपुरा दीपक दुबे, बैंक मित्र चंद्रभान जाटब, राव साहब जाटब, सुरेश चंद्र बरेठिया, शिव दयाल, बसन्तलाल, मछर, चंद्रभान, राम बाबू, भूपेन्द्र, तिजोले कुशवाहा, लेखपाल विनोद कुमार जाटव, राम बिहारी जाटव, व गुलाब सिंह जाटव के साथ देव सिंह रजक,अमर सोनी,बबलू गुर्जर,राम सिंह पाल,इदरार अहमद, बृजमोहन, लला चौहान रामजी शिवपाल जीतेंद्र विपिन ने सहित दर्जनों ग्राम वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने