*प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा योजनाओं की दी गई  सौगात*

 *प्रदेश सरकार के 4 वर्ष से पूर्ण होने पर  जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से  लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी*
*प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया*
 *प्रदेश सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों की पुस्तिका का मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह व विधायक गण द्वारा द्वारा किया गया विमोचन*
 दिनांक 19 मार्च 2021
प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं संबंधी स्टॉल लगाया गया व लोगों को योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग आयोग उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री अतुल सिंह,विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू,जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  कार्यक्रम में लखनऊ से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व माननीय विधायकगण द्वारा  वृद्धावस्था पेंशन के नये लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, निराश्रित महिला पेंशन के नये लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, किसान भाइयों को यंत्र एवं उपकरण वितरण, श्रम विभाग के लाभार्थियों को कन्या विवाह सहायता एवं चिकित्सा सहायता का चेक, मत्स्य विभाग के लाभार्थियों को चेक, दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल एवं बैशाखी वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान  योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के दो समूहों को क्रमशःएक करोड़ 40 लाख एवं 63 लाख का चेक दिया गया ।इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, माननीय विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा अपने संबोधन में  प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया, माननीय विधायकगण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों,महिलाओं एवं अन्य समाज के वंचित वर्ग के कल्याण हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के राज्य में गुंडागर्दी एवं अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य किया गया है,प्रदेश सरकार द्वारा सड़क बिजली, जल व अन्य मूलभूत सुविधाओं में अभूतपूर्व कार्य किया गया। अब विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है, अब उनको घर बैठे ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमति श्रुति,पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह,समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन अधिकारी,उपायुक्त उद्योग व अन्य संबंधितअधिकारी/कर्मचारी व जनसामान्य उपस्थित रहे।


आनन्द मिश्र
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने