*नम आंखों के साथ कि गई थाना प्रभारी की विदाई*
शुक्रवार को बहराइच जिले के सुजौली थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज जी का ट्रांसफर बहराइच जिले से गोरखपुर जिले में हो जाने से स्टाफ व क्षेत्रिय ग्रामीण ने नम आंखों से थाना प्रभारी की विदाई की ।
विनय कुमार सरोज ने अपने कार्यकाल में बहुत से बड़े मामले को निष्पक्ष जांच करते हुए उनका निस्तारण किया और अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन ,चोरी ,मर्डर जैसे अपराध को पृरी तरह से बंद करवा दिया था विनय कुमार के सरोज के कार्यकाल में सुजौली मिशन शक्ति टीम के द्वारा दो लड़कियों की शादी भी करवाई गई थी दोनों लडकियो को शादी का झांसा देकर गाँव के ही लड़के ने उनका शारिरिक व मानशिक शोषण किया था उनकी शादी करवाने में मिशन शक्ति टीम सुजौली व थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज जी की काफी अहम भूमिका रही थी
इस मौके पर सुजौली थाने के नए थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ,आरक्षी राजकुमार यादव विनोद यादव ,शिवा जी, आँचल त्रिवेदी,सचीभट्ट ,आरती यादव व स्टाफ के लोगो के साथ साथ काफी लोग मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know