उतरौला (बलरामपुर)पीएम किसान सम्मान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार ने उतरौला के कृषि व बीज गोदाम पर सम्मान निधि न पाने वाले किसानो ने निधि न मिलने की शिकायत की। इसपर उन्हें सम्मान निधि शीध्र दिलाने का आश्वासन दिया।
शासन के आदेश पर विकास खण्ड उतरौला के कृषि बीज गोदाम उतरौला पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। 
सुबह दस बजे से चलने वाले इस शिविर में किसान बहुत कम आये।‌ दोपहर में पहुंचे नोडल अधिकारी/ जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार ने शिविर में मौजूद किसानों की समस्याओं को सुना। ग्राम मोहम्मद नगर ग्रिन्ट निवासी कल्लू पूत्र खेलावन ने बताया कि वह सम्मान निधि पाने के पात्र होने पर उसने फरवरी माह में आयोजित दिवस के साथ तीन बार अपने अभिलेख जमा किए लेकिन उन्हें आज तक पीएम किसान सम्मान निधि नही मिल सका है। इसी तरह ग्राम महुवाधनी,ज़ुका, परसौना,लालगंज के किसानों ने सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की।‌ जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आयोजित दिवस में लगभग 43प्रार्थना पत्र आते हैं। इसमें जावेद अहमद पुत्र अव्दुल र ऊफ व मोहम्मद शमीम पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम लालगंज,निब्बर पुत्र मथुरा निवासी ग्राम महुवाधनी, कुमारी पत्नी साहेब राम निवासी ग्राम ज़नुका सहित पांच लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए उनका नाम कम्पूटर में फीड करा दिया गया है। गोदाम प्रभारी डॉ जुगुल किशोर ने कहा कि किसानों के आधार कार्ड व खाते के नामों के आधार पर उनके कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।‌ 
तीन दिवसीय इस शिविर में आने वाले किसानों के अभिलेखों की  तकनीकी कमी को दूर कर उन्हें पीएम सम्मान निधि दिलाने की कोशिश की जाएगी।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने