कुर्सी (बाराबंकी)। कस्बा टिकैतगंज में बीते 12 मार्च को किए गए सड़क जाम मामले में पुलिस ने 28 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस घटना के दौरान तैयार वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर मार्ग जाम करने वालों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है।
बीते शुक्रवार की रात देवा थाना क्षेत्र के मदीनपुर निवासी कलावती पत्नी कन्हैयालाल को टिकैतगंज कस्बे में एक बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया था। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक मौके से भाग गया था। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग जाम करते हुए जमकर हंगामा किया था।
बीते शुक्रवार की रात देवा थाना क्षेत्र के मदीनपुर निवासी कलावती पत्नी कन्हैयालाल को टिकैतगंज कस्बे में एक बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया था। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक मौके से भाग गया था। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग जाम करते हुए जमकर हंगामा किया था।
इस मामले में ओदार चौकी इंचार्ज जयप्रकाश की तहरीर पर 28 नामजद सहित करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने बलवा, उपद्रव, सरकारी कार्य बाधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में तैयार वीडियो व फोटो के जरिए जाम करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क जाम करने वालों में हड़कंप मचा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह बताया कि सड़क जाम करने के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know