सालाना उर्स में कव्वालों ने कलाम  सुनाकर अकीदतमंदो की वाहवाही बटोरी

कालपी जालौन ।नगर की प्रमुख दरगाह हजरत दीवान औलिया चिस्ती रहमतुल्लाह अलेह का 138वा उर्स धूमधाम पूर्वक शुरू हुआ। उर्स के पहले दिन हिंदुस्तान के विख्यात कव्वाल पार्टियों ने अपने - अपने कलाम सुनाकर अकीदतमंदो तथा श्रोताओ की जमकर वाहवाही बटोरी।
बीती रात इशा की नमाज़ के बाद दरगाह परिसर मे आयोजित महफ़िल मे बैंगलोर (कर्नाटक ) कव्वाल पार्टी के मुराद आतिश ने मनकवत तथा नात प्रस्तुत करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। उन्होंने हजरत दीवान औलिया बाबा की शान मे कलाम सुनाये। इसी कार्यक्रम मे अहमदाबाद (गुजरात ) से आये मशहूर कव्वाल अनीस नवाव ने हिन्दू -उल -वली ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे कव्वाली सुनाते हुये कहा कि
ख़्वाजा का मेला आया रे
ख्वाजा ने बुलाया रे
पर उपस्थित लोग झूम उठे।
उर्स को मद्देनज़र रखकर दरगाह परिसर को रंग विरंगी रौशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली,अलीम अंसारी, मेहबूब आलम,मुन्ना अंसारी,सन्नू के अलावा पूर्व पालिका अध्यक्ष कमर अहमद,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार,वार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेहान रजा,नाहिद अंजुम,आजमीनाज खान, नईम उल्ल,कोतवाली के उपनिरीक्षक कमल प्रताप सिंह समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। हज़ारो अकीदतमंदो ने दरगाह मे फूल एवं चादर चढ़ाकर मुल्क एवं समाज की तरक्की तथा खुशहाली के लिये दुआएं मांगी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने