उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी

इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा
                     
                           -केशव प्रसाद मौर्य



                                               लखनऊ, दिनांकः 27 मार्च, 2021

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व देशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है ।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोग आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं ।कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की पवित्र भावना  को कोई ठेस पहुंचे। श्री मौर्य ने कहा है कि त्योहार हम अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाएं तथा समाज में आपसी सौहार्द और पारस्परिक प्रेम का वातावरण बनाए रखें । त्योहार के माध्यम से मानवता, इंसानियत व भाईचारे के पैगाम को  जन-जन तक पहुंचाएं ।

श्री मौर्य ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित  प्रोटोकॉल का सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें । मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना के संबंध में  समाज को जागरूक करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने