*थाना सुजौली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन*


बहराइच जिले के थाना सुजौली में प्राभारी निरीक्षक ओपी चौहान के नेतृत्व में पीस कमेटी  मीटिंग का  आयोजन किया गया जिसमे सभी थाना क्षेत्रों के सम्मानित लोगो के साथ थाना परिसर में मीटिंग की गई थाना  प्राभारी ओपी चौहान ने बताया कि आगमी त्योहार होली , व सूबे -ए ,बरात के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए व शराब का सेवन करके उपद्रव न करे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी भी बनाये रक्खे उसके बाद पंचायत चुनाव के बारे में भी चर्चा की गई ओपी चौहान ने  बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी लोग बिना कोई लालच के जनता से वोट मांगे अगर कही पर भी कोई समस्या उत्पन्न  हो रही हो तो तुरंत थाना सुजौली या डायल 112  को सूचना दे इस आयोजन में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, प्रधान,व जिला पंचायत प्रत्याशी मौजूद  रहे।। 
कोविड19 को देखते हुए दो गज की दूरी ओर मास्क लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ।।
इस मौके पर इंस्पेक्टर ओ पी चौहान व सबइंस्पेक्टर अजय कांत द्विवेदी, कौशर अली,सुभाष यादव,  हेडकांस्टेबल विकास मिश्रा, अमरजीत यादव, रमेश यादव,पवन कुमार, राज कुमार 
यादव मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने