NCR News:नोएडा। जिले में चार मार्च से तीसरे चरण काकोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसमें 65448 बुजुर्गों व बीमारों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 60 वर्ष से अधिक व 45 से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारियों से पीड़ित आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं।सरकारी अस्पतालों में टीका निशुल्क होगा जबकि निजी अस्पतालों में प्रति डोज 250 शुल्क निर्धारित किया है। टीकाकरण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा। शासन स्तर के अधिकारियों के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया। जिले के सरकारी अस्पतालों , सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल व ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण होगा। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी अस्पतालों में सोमवार, बृृहस्पतिवार व शुक्रवार को वैक्सीन दी जाएगी। निजी अस्पतालों के लिए सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि जिले में 65448 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें 33,500 को सरकारी व 31,948 को निजी अस्पताल में टीका लगाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know