NCR News:केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर से टकराव बढ़ने लगी है। दरअसल केंद्र द्वारा संसद में एनसीटी एक्ट से जुड़ा एक संशोधित बिल पेश किया गया है, जो कि उपराज्यपाल को मिलने वाले अधिकार को बढ़ाता है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी इस मसले पर विरोध कर रही है।विधेयक के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायक और पार्षद बुधवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। पार्टी के इस धरना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस इस बिल के कारण दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में 3 दिन पहले एक क़ानून लेकर आई है। उसमे लिखा है कि अब से दिल्ली सरकार का मतलब एलजी(उपराज्यपाल) होगा। तो फिर हमारा और जनता का क्या मतलब होगा?अगर दिल्ली सरकार का मतलब एलजी होगा तो दिल्ली का सीएम कहां जाएगा? फिर चुनाव क्यों कराए थे? केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर एलजी ही सरकार है तो दिल्ली में चुनाव का क्या मतलब। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गिराना चाहती है। भाजपा वाले देश में सरकार गिराने के लिए जाने जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know