अंबेडकरनगर 1 मार्च 2021l शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय खोल दिए गए हैं l
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन परिषदीय प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर पहुंचे l
विद्यालय खोले जाने से बच्चों में काफी उल्लास का माहौल देखने को मिला, इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को फूल भेंट कर उनका स्वागत किया l इसके उपरांत एक-एक करके सभी छात्रों से उन्होंने वार्ता कर उनके पठन-पाठन की जानकारी ली l जिलाधिकारी ने आराधना से जो l.k.g. की छात्रा है, 10 स्टिक काउंट करने को कहा, छात्रा आराधना द्वारा 10 स्टिक तत्काल गिन कर बता दिया गया l जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया l उन्होंने आज स्पेशल मिड-डे-मील को चखा , स्वाद व गुणवत्ता ठीक पाया गया l जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित समस्त अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने दायित्वों का ठीक से पालन करते हुए छात्रों के पठन-पाठन में अपना योगदान प्रदान करेंl
मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह, प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद वर्मा एवं समस्त अध्यापक मौके पर उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know