फखरपुर में पीस कमेटी की 
बैठक





जनपद बहराइच तहसील कैसरगंज थाना क्षेत्र फखरपुर में होली और चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी कि बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद ने की। वहीं बैठक में आए सम्मानित लोगो ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आपको बता दें कि वही क्षेत्र से आए लोगो ने त्योहार के दौरान आगे होने वाली समस्याओं को अवगत कराया । लोगों ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में लगभग 250 जगहों पर होलिका दहन किया जाता है।
वहीं रमटेंडिया से आए कुछ लोगों ने होलिका दहन को लेकर पिछले साल हुए बवाल की बात बैठक के बीच रखी और थाना प्रभारी श्याम देव चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके की जांच की बात कही। वहीं बैठक में मौजूद शिव प्रसाद तहसीलदार कैसरगंज,थाना प्रभारी फखरपुर, समाजसेवी सीताराम पाण्डेय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह, पेशकार यादव व ग्राम प्रधान, पत्रकार साथी, व सम्मानित क्षेत्रीय लोग।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने