मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत महिलाओं को वितरित किये गये आवास प्रमाण-पत्र व स्वामित्व अभिलेख 



बहराइच 12 मार्च। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा 13 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास प्रमाण-पत्र तथा 11 महिलाओं को को वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण किया गया।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत 13 महिलाओं प्रेमावती, नगमा, इसरावती, नीतू, रीना, सुनीता, मोनिका, रामकली पत्नी भुल्लर, चम्पा, सलीमुन, आशिया, रामकली एवं चन्दा को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्रमाण-पत्र तथा 11 महिलाओं तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत मजीदुन्निशाॅ, मधुरा, कबुतरी, सरस्वती, लैकुन, खलीकुन, श्रीमती पता, सकीना व सलमा, तहसील पयागपुर की मंजू देवी व मूर्ति देवी को वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी, परामर्शदाता सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने