गाजीपुर के चार युवकों-सिद्धार्थ पेवार, अभिषेक, हिमांशु और राहुल ने गांवों में स्वरोजगार बढ़ाने व शहरों की तरफ पलायन रोकने के लिए भारत यात्रा शुरू की है। रविवार को गाजीपुर से शुरू हुई यात्रा चंदौली होते सोमवार को बनारस पहुंची। इस दौरान युवाओं ने एक हजार से ज्यादा लोगों से संपर्क करने के साथ एक-एक मुट्ठी अनाज इकट्ठा किया है। यह अनाज गरीबों में बांटा जाएगा।

रायपुर स्थित इंडियन बिजनेस स्कूल से एमबीए सिद्धार्थ पेवार ने बताया कि एक मॉडल के माध्यम से युवाओं को गांवों की समृद्धि की जानकारी दी जा रही है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब के 101 जिलों में यात्रा निकाली जाएगी। उनके सहयोगी अभिषेक, राहुल और हिमांशु आईटीआई करने के बाद से गांव में ही स्वरोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने 23 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया है। गाजीपुर के हाला हरिहरपुर गांव में उन्होंने स्वरोजगार मॉडल के तहत डेढ़ बीघे में मछली व बत्तख पालन के अलावा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया है। एक मैरिज हॉल भी बनाया गया है। सोमवार को इन युवाओं ने गंगा आरती देखी और 200 से ज्यादा लोगों से अनाज एकत्र किया। मंगलवार को वे भदोही रवाना होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने