अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोनभद्र पहुंचे। सोनभद्र में बभनी के कारीडांड़ चक चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम में आयोजित वनवासी समागम में राष्ट्रपति ने भाग लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की आत्मा, ग्रामीण और वनवासी अंचलों में बसती है। यदि कोई भी भारत की जड़ों से परिचित होना चाहता है, तो उसे सोनभद्र जैसे स्थान में कुछ समय बिताना चाहिए। वनवासी समुदाय के विकास के बिना देश के समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। सही मायनों में, आप सबके विकास के बिना देश का विकास अधूरा है।
राष्ट्रपति बोले-देश की जड़ों से परिचित होना है तो कुछ समय सोनभद्र में बिताएं
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know