मथुरा || हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को सर चार्ज में छूट दी है मगर हकीकत कुछ और ही बयां करती है मामला मांट विद्युत उपकेंद्र का है जहां पर उपभोक्ता ₹70000 हजार रुपये जमा करता है और जब उसे जमा रसीद दी जाती है तो वहां पर जमानत राशि की जगह जीरो जीरो लिखी हुई रसीद दी जाती है 00 जीरो जीरो लिखी हुई रशीद को उपभोक्ता देखता है तो अचंभे में पड़ जाता है और जब किसी ऊर्जा विभाग के सीनियर अधिकारी को इस बारे में पूछता है तो उसे कहा जाता है एक तो हम आपको छूट दे रहे हैं ऊपर से सवाल जवाब और कर रहा है और उसे बुरी तरह हडकाया और डराया जाता है अब देखना यह होगा कि ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद होने के बावजूद मांट विद्युत उपकेंद्र मैं क्यों मची है इतनी लूट क्या ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा लगाएंगे अपने अधिकारियों पर अंकुश या होती रहेगी उपभोक्ताओं से जमकर लूट |
ऊर्जा मंत्री का गृह जनपद मथुरा होने के बावजूद भी मांट विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अधिकारी दिखा रहे सरकार को ठेंगा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know