उतरौला (बलरामपुर) सोमवार को होली का त्यौहार हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से मनाया गया। क्षेत्र में दोपहर 12बजे तक लोग रंगों में सराबोर रहे।
 इस दौरान आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और अबीर गुलाल की जमकर होली खेली क्षेत्र के महुवा बाजार,हाशीमपारा,गैड़ास बुजुर्ग, धुसवा बाजार,हुसेनाबाद,पेहर बाजार, महदेइया,चमरूपुर, श्रीदत्तगंज आदि जगहों पर होली पर्व में लोगों का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, और दोस्तों के साथ डीजे पर थिरकते रहे।दोपहर 12बजे के बाद नगर में जूलूस निकाला गया जो मुख्य बाजार से होते हुए डाकघर,बस स्टेशन,हाटन रोड ,जामा मस्जिद होते हुए,पिप्लेश्वर मंदिर, गोंडा मोड़, दुखहरण नाथ मंदिर से बरदही बाजार की तरफ रवाना हुआ। जुलूस में शामिल युवा के साथ साथ बुजुर्गों ने भी डीजे के धुन पर खूब थिरकते नजर आए। 
सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव,सीओ राधा रमन सिंह , तहसीलदार रोहित मौर्य, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान भ्रमण करते नजर आए। वहीं जुलूस को‌ सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने भी अपने ज़िम्मेदारी के प्रति जागरूक दिखे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने