*युुवाओं के कॅरियर को लेकर डीएम की अभिनव पहल*
गोंडा। युवाओं के कैरियर के प्रति अतिसंवेदनशील और सजग डीएम मार्कण्डेय शाही ने अभिनव पहल की है। उन्होंने सभी प्रतिष्ठित इंटर कॉलेजों तथा महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से लाइब्रेरी बनवाने तथा उनमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्य पुस्तकें, बेंच, प्रकाश व्यवस्था तथा तकनीकी उपकरणों का अतिशीघ्र प्रबंध कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा है। इस बाबत सोमवार को जिलाधिकारी ने जिले के प्रतिष्ठित इंटर कालेजों तथा महाविद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की।
इससे पहले डीएम ने राजकीय पुस्तकालय, नगर पालिका द्वारा संचालित महाराजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय तथा एलबीएस पीजी कॉलेज में संचालित पुस्तकालयों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र अंतर्गत नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय, सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज, गांधी विद्या इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी बड़गांव सहित अन्य कई प्रतिष्ठित इंटर कॉलेजों में उच्चीकृत लाइब्रेरी की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता तिवारी, जीआईसी प्रिंसिपल अरुण त्रिपाठी सहित अन्य महाविद्यालयों व इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know