औरैया // बिजली विभाग की टीम के शुक्रवार को जागरुकता रैली निकालकर ओटीएस योजना का प्रचार करने का असर शनिवार को दिखा सुबह से उपकेंद्रों पर पंजीकरण कराने वालों की भीड़ रही 500 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के लिए पंजीकरण कराया एक्सईएन संतोष कुमार ने बताया कि योजना में छूट का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च है जागरुकता की कमी के कारण लोग पंजीकरण कराने से वंचित हो रहे थे इस कारण शुक्रवार को उन्होंने टीम के साथ रैली निकालकर लोगों को इस योजना से अवगत कराया उन्होंने कहा कि जो लोग योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह 15 मार्च तक पंजीकरण करा लें 34 बकायेदारों के कनेक्शन काटे दिबियापुर बैसुंधरा में ओटीएस योजना के तहत 113 व दिबियापुर में 63 बकायेदारों ने पंजीकरण कराए दोनों स्थानों पर 14 लाख रुपये के 24 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बैसुंधरा व दिबियापुर में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया उधर फफूंद में केशमपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता ओमवीर सिह ने ग्राम पंचायत रानीपुर में कैंप लगाया योजना के तहत तीन लाख पचास हजार रुपये वसूली कर 52 लोगों का पंजीकरण कराया गया दस कनेक्शन भी काटे गए। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने