*अयोध्या।*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रप्रेम पर लिखित पुस्तक का अयोध्या में हुआ विमोचन।*
द राइज ऑफ़ नमो न्यू इंडिया नामक पुस्तक का तपस्वी छावनी पर हुआ विमोचन।तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने किया पुस्तक का विमोचन।बहराइच निवासी रमेश चंद्र तिवारी ने लिखी है पुस्तक अंग्रेजी भाषा में। पुस्तक का कई अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा ट्रांसलेशन।पूर्व में जम्मू कश्मीर में हो चुका है विमोचन। दूसरा विमोचन तपस्वी जी की छावनी अयोध्या में किया गया।तीसरा विमोचन बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की है तैयारी।----_+++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know