मथुरा ||वृन्दावन कुंभ में गरुण मूर्ति ब्राह्मण सेवा शिविर अपनी भव्यता के कारण था प्रसिद्ध,πआंधी में गेट के गिरते हुए का लाइव वीडियो हुआ कैमरे में कैद लेकिन वहां पर सतर्क ब्राह्मण समाज और पुलिस के रहते कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मेले में संतो के सेवर तंबू उखड़ गए हैं भारी नुकसान हुआ है सोचने वाली बात है कि उनके कुंभ के अंतिम दिन 3 दिन बचे हैं वह कैसे किस तरह कटेंगे अगर इस बरसात ने अपना रूद्र रूप रात को दिखा दिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे
मौके पर कार्ष्णि नागेंद्र जी महाराज व संत समाज ब्राह्मण समाज पहुंचा और कुंभ को लेकर चिंता जाहिर की तो वहीं पुलिस प्रशासन भी मौक़ा मुआयना करने पहुंचा जहां कुंभ में ब्राह्मण सेवा संघ शिविर का विशाल गेट बना हुआ है आंधी तूफान की तीव्रता के चलते हैं गेट गिरा तो वही कई पांडाल तहस-नहस हो गए हैं गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई
बांके बिहारी जी की कृपा ऐसी हुई इंद्रदेव के कोप से आज फिर ब्रज वासियों की फिर सुरक्षा की और आंधी तूफान और बेवक्त आई बरसात को रोक दिया उसके तत्पश्चात संत समाज व कुंभ में आए सभी अनुयायियों ने राहत की सांस ली
जैसे ही आंधी और तूफान ने अपनी ताकत दिखाई और तेज बरसात हुई तो वही खेतों में खड़ी फसल देख किसानों के छक्के छूट गए और उन्हें लगा एक मार तो मोदी जी की जो किसानों पर कानून लागू किया है और दूसरी मार ऊपर वाले की यह दोहरी मार हम कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे लेकिन ऊपर वाले को तरस आ गया और मौसम ठीक हो गया
यूं तो हर वर्ष इंद्रदेव अपना कोप दिखाते हैं और किसानों पर जोर आजमाइश करते हैं अब तो किसान की डोर ब्रजमंडल के रखवाले भगवान श्री कृष्ण कन्हैया से लग गई है ठाकुर जी जिस तरह गिर्राज पर्वत को उठा कर समूचे ब्रज मंडल की रक्षा आपने उस युग में की थी इस युग में भी आप हम सब की रक्षा करना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know