अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ पुरस्कार वितरण
धार 10 मार्च 2021/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ,विशेष अतिथि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एडीएम सलोनी सिडाना एवं सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे। दिनांक 9 मार्च को पीजी कॉलेज के ओडिटेरियम में विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसके तहत शेरोज टॉक ,महिला सम्मान एवं हुनर हाट एवं विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालो में प्रथम स्थान शिवानी ग्रुप , द्वितीय स्थान केजीबीवी जिराबाद की बालिकाओ को एवं तृतीय स्थान शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 की बालिकाओ को प्रदाय किया गया। इस कार्यक्रम में 10 मार्च को कोरोना काल के दौरान कोरोना वारियर के रूप मे कार्यरत विभिन्न आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रताओ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रुत ग्रुप इंदौर द्वारा रॉक बैंड का आयोजन किया गया। अंत में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भारती दांगी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know