NCR News:वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पड़ोसियाें के बीच हुए झगड़े में एक युवक की जान चली गई। इस युवक के परिवार की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने पड़ोसी के घर में हो रही कलह के बीच हस्तक्षेप कर दिया था। नतीजा वहां का गुस्सा इस परिवार के ऊपर उतर गया। लाठी डंडे से हुए हमले में कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हाे गए। यह घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने इस केस में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान रविन्द्र, तरुण, अनीता, प्रिंयका, दीपा गौरव के तौर पर हुई।पुलिस के मुताबिक 8 मार्च की रात 11 बजकर 44 मिनट पर एफ ब्लॉक रघुबीर नगर में झगड़े की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला घायलों को GGS हॉस्पिटल ले जाया जा चुका है। इनमें घायल रुपेश (32) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रुपेश के भाई मुकेश ने पूरे मामले की जानकारी दी। बताया रात 11 बजे उनके पड़ोसी तरुण और उसकी पत्नी प्रिंयका के बीच झगडृा हाे रहा था। बाद में इस झगड़े में तरुण के पिता रविन्द्र, मां अनीता, भाई पुनीत और चचेरी बहन दीपा भी शामिल हो गई। सभी हंगामा और गालीगलौच कर रहे थे।इस पर उसने और मां ने विरोध जाहिर कर घर का झगड़ा आपस में बैठकर निपटाने की हिदायत दी। बस फिर क्या था। वहां का झगड़ा तो खत्म हो गया लेकिन इस परिवार की शामत गई। उन्होंने मारपीट कर दी। जब उसका भाई रुपेश, पिता राज बहादुर, मामा राजबीर ने मामले में हस्तक्षेप किया तो झगड़ा ओर बढ़ गया। आरोपी पुनीत, दीपा और रविन्द्र ने अपने दोस्तों और सहयोगियों को कॉल कर बुला लिया। जिसके बाद सबने मिलकर इस परिवार के ऊपर हमला बोल दिया। उनके ऊपर लाठी डंडे से वार किए गए। घटना के बारे में पुलिस को खबर की गई तभी आरोपी वहां से भाग गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने