खादी उत्पादन केंद्र बनाने के लिये विभाग की कवायद तेज
15 दिवसीय महिलाओं का चरखा प्रशिक्षण शुरू
कालपी (जालौन)
मण्डलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी को खादी उत्पादन सेंटर के रूप मे विकसित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा कार्य योजना शुरू कर दी गयी है। इसके लिये खादी उत्पादन करने के लिये ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को 15 दिवसीय चरखा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कराया गया है।
प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य शिशु पाल सिंह गोयल के नेतृत्व मे कौशल सुधार योजना के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये आधुनिक चरखा चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चूकि चरखा प्रशिक्षण के उपरांत खादी को तैयार करने के लिये सरकारी यूनिट भी स्थगित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि केंद्र मे खादी के उत्पादन पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उद्योग विभाग के पूर्व सयुंक्त निदेशक एन. के. सिंह तथा लघु मध्यम, सूक्ष्म उद्योग संस्थान कानपुर के सांख्यिकी अधिकारी संदीप गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करके अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know