*डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

सोहावल ,अयोध्या

भारतीय किसान यूनियन की सोहावल शाखा ने आज तहसील सोहावल परिसर में अपनी मासिक पंचायत की। इस दौरान रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल व अन्य जरूरी सामग्रियों के दाम अंधाधुंध बढ़ाये जाने से क्षुब्ध होकर सरकार व प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाज़ी की गयी। भाकियू के जिला मीडिया प्रभारी फ़रीद अहमद के नेतृत्व में उमड़े भाकियू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ फ़रीद अहमद ने कहा सरकार द्वारा प्रति सामानों पर अंधाधुंध टैक्स टैक्स बढ़ाये जाने से छः महीने के भीतर 50% महँगाई बढ़ी है। जिससे मध्यम वर्ग व किसान पूरी तरह से टूट गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये ग़ैर जरूरी कृषि बिल को जब तक वापस नहीं लिया जाता, तथा सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ही किसानों की उपज की खरीदी नहीं की जाती तब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा। इस मौक़े पर रामकुमार तिवारी, अली उल्ला खान, जवाहरलाल तिवारी, शिवनाथ, रामतीरथ, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, मो क़ासिम, प्रभावती, मिंतादेवी, रामरानी, किरन, आदि लोग मौजूद रहे।-------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने