अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर के क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर आरोग्य विहार एवं पंचकर्म संस्थान राजेसुलतानपुर के तत्वावधान में स्थानीय पंडित राहुल सांकृत्यायन शिशु विहार में जल बचाने के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई| इस अवसर पर बच्चों को जल की महत्ता और दुरुपयोग के जोखिम से अवगत कराया गया और बताया गया कि बच्चे अपने अपने गांव घरों में जाकर जल की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करें| इस मौके पर संस्थान के निदेशक सत्य प्रकाश पांडे ने कैंप कार्यालय नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधन में कहा की यदि इसी प्रकार जल का दुरुपयोग और दोहन होता रहा तो दुनिया भर में पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी पानी के हर एक बूंद को सहेजना है प्रकृति ने हमें जल को वरदान में फ्री में दिया| आदिकाल से जल के महत्व को समझते हुए जितनी भी मानव गतिविधि और उत्पत्ति जल ही के आधार पर बढ़ी है इसीलिए जितनी भी सभ्यताएं हुई है सब नदियों के पास ही किनारे हैं अतः वर्षा जल को संरक्षित किया जाना चाहिए जिससे कि भूगर्भ जल का स्तर बना रहेसाथ ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा| इधर पिछले कई दशकों से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पानी के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है जल के बिना सब सूना है| संस्था पिछले कई वर्षों से जल संरक्षण पर अभियान चला रही है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है| इस मौ के पर डॉ शमीम अहमद, जयराम मौर्य ,डॉक्टर सबीहा खातून, बद्री प्रसाद मिश्रा ,सुशील श्रीवास्तव ,बाबू लाल यादव, संतोष जायसवाल ,राम उजागीर पाल ,ममता मौर्य, वीरेंद्र मौर्य ,अनीता मौर्य, अमिता सिंह ,सुशीला गौर आदि लोग मौजूद रहे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने