औरैया // प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के समस्त विकास खंडों में रविवार को किसान मेला, प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया सदर विकास खंड की गोष्ठी व किसान मेला का शुभारंभ सदर विधायक ने किया मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि विगत चार वर्षों में सरकार ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया है उनसे प्रदेश 70 वर्षों तक वंचित रहा खाद्यान्न, तिलहन, चीनी एवं दुग्ध उत्पादन में प्रदेश प्रथम स्थान पर है सरकार बनने के बाद पहली बैठक में ही किसानों को कर्जा मुक्त करने की घोषणा की गई जिसे दो साल में ही पूरा करके दिखा दिया कृषि मंत्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करने से भी नहीं चूके प्रदेश के 2.40 करोड़ किसान इससे लाभांवित हो रहे हैं उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान पाठशालाओं एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उपलब्ध कराई जा रही जानकारियों का प्रयोगात्मक इस्तेमाल करके अपनी आय में वृद्धि करें। कृषक उत्पादक समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार लघु एवं सीमांत किसान संगठित होकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहे। शहर के नुमाइश मैदान में प्रदर्शनी पंडाल में किसान गोष्ठी में सदर विधायक रमेश दिवाकर ने अपने विचार रखे किसानों से अपील की कि कृषि के साथ साथ पशुपालन एवं उद्यान पर भी विशेष ध्यान दें वह स्वयं भी किसान हैं, खेती की नई तकनीकि के बारे में जानकारी हासिल करते रहते हैं इस मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए समूह की महिलाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने