जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन और और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना समाधान दिवस पर निरीक्षण किया
गिरजा शंकर गुप्ता
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 13 मार्च 2021। शासन के निर्देश के क्रम में द्वितीय शनिवार को थाना बेवाना में लगे थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहुंचे। जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना साथ ही साथ समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मनोयोग से लग जाएं तो अधिकांश समस्याओं का समाधान आसानी से समय अंतर्गत हो सकता है। इस मौके पर राकेश कुमार पुत्र शेषमणि अपने शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेरे चेक तक आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह कब्जा लगभग 3 वर्षों से बनाया गया है। मैंने कई बार प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जांचो उपरांत तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात प्रार्थी श्री राम निवासी बेवाना ने अवगत कराया कि ठेकेदार बताकर उमेश यादव ने पांच विस्वा खेत की मिट्टी जनवरी 2020 में खुदवाए थे उसके बदले में ₹5000 खाते में भेजने के लिए कहा था। परंतु अभी तक पैसा नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष बेवाना को निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थी की समस्या तत्काल निस्तारण कराएं।
इस दौरान जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 05 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया ।शेष 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिए गए कि इन शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय निस्तारण करें। इसके उपरांत थाना बेवाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिला हेल्प डेस्क में जो भी पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर आती हैं उनके शिकायती पत्रों का सम्मान पूर्वक निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। थाना बेवाना में भोजनालय गृह का भी जायजा जिलाधिकारी ने लिया ।भोजनालय गृह में खाने पीने की व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know