स्लग- पर्यावरण सुरक्षा की अनदेखी एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्यावरण संरक्षण के लिये एक पेड़  लगाने  को प्रदेश लोगो पेड़ लगाकर  सन्देश दे रहे है वही पन्ना जिले की  नगर परिषद के सी एम ओ के द्वारा सामुदायिक भवन में लगे कई वर्ष पुराने  अशोक के पेड़ो को कटवादिये गये और स्वच्छता नाम दिया गया 
देवेंद्र नगर नगर पंचायत द्वारा कटवा दिए गए दर्जनों हरे भरे पेड़
एंकर –पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
यह बातें सुनने में तो अच्छी लगती हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और है तो क्या सच में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के नारे के साथ सरकार काम कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखने में तो ऐसा नहीं लगता देश के ऐसे अधिकारी के द्वारा आने वाले  समय को ना देखते हुए पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और शासन की योजनाओं पर पानी फेर रहे है। जबकि नगर परिषद के द्वारा शासन के पैसों का उपयोग कर जगह जगह दीवारों में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन देवेंद्र नगर के नगर परिषद सीएमओ ओ पी दुबे के द्वारा हरे भरे पेड़ों को कटवा दिए गए हैं
मामला पन्ना जिले के तहसील देवेंद्र नगर अंतर्गत सलेहा रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क का है जहां पर नगर पंचायत सीएमओ ओपी दुबे के निर्देशन में दर्जनों हरे-भरे अशोक के पेड़ों को काट दिया गया है जबकि नियमानुसार हरे भरे पेड़ों को काटने के लिए अनुमति लेनी होती है जिसकी जरूरत भी नगर परिषद के सीएमओ ओ पी दुबे द्वारा नहीं समझी साथ ही इस संबंध में जब सीएमओ ओपी दुबे से बात करनी चाही गई तो उन्होंने तर्क हीन जवाब देते हुए कहा कि पेड़ों को केवल छटाई स्तर तक काटा गया है जबकि मौके पर 20 20 फीट लंबे पेड़ों को चार-चार फीट के डंठल में तब्दील कर दिया गया है एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण बचाने के लिए एक एक पेड़ की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने से नहीं चाहती वहीं दूसरी ओर देवेंद्र नगर सीएमओ सरकारी मंशा पर पानी पीते हुए बगैर किसी आधिकारिक अनुमति के दर्जनों पेड़ को काटकर सरकार की करोड़ों रुपए की हरे भरे पर्यावरण की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं बाइट – तहसीलदार देवेंद्रनगर राजेंद्र मिश्रा

 हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने