*प्रेस नोट दिनांक 08.03.2021 को0 अयोध्या जनपद अयोध्या*
*मिशन शक्ति के तहत छात्रा को बनाया गया एक दिन का थानेदार, सीखी पुलिस की कार्यप्रणाली*
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 08.03.2021 को अभियान मिशन शक्ति के दृष्टिगत थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों 1.जनता अवध इण्टर कालेज तुलसीनगर लक्ष्मणघाट 2.महाराजा इण्टर कालेज बेगमपुरा में जाकर थाना स्थानीय के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा मिशन शक्ति के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उन्हे महिला सशक्तीकरण के सम्बन्ध में महिला सम्बन्धी घटित हो रहे अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों का प्रचार-प्रसार किया गया व नारी सुरक्षा सम्बन्धी बचाव हेतु टिप्स दिये गये। नारी सुरक्षा , नारी जागरूकता व नारी स्वावलम्बन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को आवश्यक आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुए जनता स्थानीय के जनता अवध इण्टर कालेज तुलसीनगर की कक्षा बारहवीं की छात्रा सौम्या पाठक को थाने पर एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। जिनको महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस , हवालात , मेस का निरीक्षण एक दिन की प्रभारी निरीक्षक सौम्या पाठक द्वारा किया गया तथा थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान MV ACT के उल्लंघन में कुल 03 गाड़ियों का चालान भी किया गया । इस कार्याक्रम में एक दिन की थानाध्यक्ष सौम्या पाठक के साथ जनता अवध इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापक श्री विक्रमादित्य सिंह मय स्टाफ तथा करीब 25-30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बाद कार्यवाही सभी छात्राओं को संछिप्त जलपान कराया गया। उक्त सम्मान पाकर छात्राओं द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी। इस अवसर पर थाना कोतवाली अयोध्या के निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
*विवरणः-*
1.श्री अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना को0 अयोध्या
2.श्री रामेन्द्र प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना को0 अयोध्या
3.श्री अखिलेश यादव, उपनिरीक्षक थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
4.पुनीत पाठक, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए, थाना को0 अयोध्या
5.आरक्षी रवि सिंह, थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
6.महिला आरक्षी अर्चना यादव, महिला हेल्प डेस्क अधिकारी थाना को0 अयोध्या ।
7.महिला आरक्षी सूमी दास, थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
8.महिला आरक्षी प्रियदर्शनी मिश्रा, थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।----------डा०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know