------------- यह है चुनावी कार्यक्रम
प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया - सात से आठ अप्रैल
नामांकन पत्रों की समीक्षा- नौ अप्रैल से 10 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि - 11 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन - 11 अप्रैल
मतदान - 19 अप्रैल
मतगणना - दो मई (सभी जनपदों में एक साथ होगी)
----------- मतों की आहुति देंगे सवा दो लाख मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सवा दो लाख के करीब मतदाता अपने मतों की आहुति देकर गांव की सरकार चुनेंगे। जिले में ग्राम प्रधान की 88, जिला पंचायत सदस्य पद की पांच व बीडीसी की 119 सीटों पर चुनाव होगा। मतदाताओं को अपने हक में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगना शुरू हो गया है। ताकि जीत का सेहरा उनके सिर पर बंध सके।
विकास खंड ग्राम पंचायत क्षेत्रीय पंचायत जिला पंचायत मतदेय स्थल मतदाता
बिसरख 24 38 02 120 65832
दादरी 30 47 02 142 81683
जेवर 34 34 01 114 59030 योग 88 119 05 376 206545 नोट - मतदाता के लिए चले पुनरीक्षण अभियान में करीब 18 हजार मतदाताओं की संख्या और बढ़ी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know