ग्रेटर नोएडा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। गौतमबुद्ध नगर में 19 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। ऐसे में सूरज की तपिश बढ़ने से पहले ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुट गए हैं। वहीं आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन हो जाने के बाद दावेदारों ने गांवों में सरकार बनाने के लिए शंखनाद कर दिया है। गांवों में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। दावेदार मतदाताओं को रिझाने में लगे है। गांव की गलियां व चौराहे पर लगे पोस्टर बैनर चुनावी रणक्षेत्र में उतरने वाले सूरमाओं की जानकारी दे रहे हैं।

------------- यह है चुनावी कार्यक्रम

प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया - सात से आठ अप्रैल

नामांकन पत्रों की समीक्षा- नौ अप्रैल से 10 अप्रैल

उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि - 11 अप्रैल

चुनाव चिह्न आवंटन - 11 अप्रैल

मतदान - 19 अप्रैल

मतगणना - दो मई (सभी जनपदों में एक साथ होगी)

----------- मतों की आहुति देंगे सवा दो लाख मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सवा दो लाख के करीब मतदाता अपने मतों की आहुति देकर गांव की सरकार चुनेंगे। जिले में ग्राम प्रधान की 88, जिला पंचायत सदस्य पद की पांच व बीडीसी की 119 सीटों पर चुनाव होगा। मतदाताओं को अपने हक में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगना शुरू हो गया है। ताकि जीत का सेहरा उनके सिर पर बंध सके।

विकास खंड ग्राम पंचायत क्षेत्रीय पंचायत जिला पंचायत मतदेय स्थल मतदाता

बिसरख 24 38 02 120 65832

दादरी 30 47 02 142 81683

जेवर 34 34 01 114 59030 योग 88 119 05 376 206545 नोट - मतदाता के लिए चले पुनरीक्षण अभियान में करीब 18 हजार मतदाताओं की संख्या और बढ़ी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने