आयुष्मान विभाग के संविदा कर्मी ने फांसी लगा की आत्महत्या
कर्ज के चलते की युवक ने आत्महत्या
उरई (जालौन):- शहर के मुहल्ला तुफैलपुरवा निवासी 35 वर्षीय स्वास्थ आयुष्मान विभाग में तैनात संविदा कर्मी ने कर्ज के चलते बीती रात डयूटी के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मुहल्ला तुफैलपुरवा निवासी नरेश 35 वर्ष पुत्र संतराम कुशवाहा जो कि आयुष्मान विभाग कुईया रोड में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था जिसने बीती रात डयूटी के दौरान साढे गयारह बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने मण्डी पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के पास से जो सुसाइड नोट पाया है उसमें लिखा था कि विभाग में परमानेंट सर्विस के लिए आठ लाख रुपये कर्जा अन्य लोगों से लिया था जिसे समय पर ना चुका पाने की बजह से वह मानसिक तनाव में रहने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know