*खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन*                   नेहरू युवा केंद्र बहराइच युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी अनन्या सिंह के दिशा निर्देश व अध्यक्षता में विकासखंड जरवल में नेहरु युवा मंडल रेती हाता द्वारा विवेक दीप जूनियर हाई स्कूल अट्ठाइसा में आयोजित किया गया |इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  युवा समाजसेवी सौरभ कसौधन  रहे ।
जिला कार्यक्रम में उपस्थित युवा महिला मंडल के सदस्य व पदाधिकारियों को तथा अन्य ग्रामीण युवाओं को प्रधानमंत्री जनधन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा भारत सरकार वह राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया | जिला युवा अधिकारी सुश्री सिंह ने उपस्थित महिला मण्डल के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिसप्रकार आप सभी यू ट्यूब पर व्यंजन  बनाना सीखते है उसी प्रकार यू ट्यूब पर  सेल्फ डिफेंस कि जानकारी सीखिए आगे उन्होंने महिला हेल्प लाइन नम्बरों के बारे नजे बताया।इसी दौरान ट्रेनर आदर्श मिश्रा ने ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के बारे में तथा नेहरू युवा केंद्र बहराइच के द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया  प्रशिक्षक दिवाकर श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत की समितियों को बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी को यदि ग्राम पंचायत स्तर पर कोई समस्या होती है तो आप इन समितियों से मिल सकते है।  नेहरू युवा केंद्र बहराइच के वरिष्ठ लेखाकार इंद्रसेन चौधरी ने बहराइच डिस्ट्रिक्ट के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत युवा महिला मंडलों के बारे में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया  स्वयं सेविका असरा फात्मा ने कहा कि मुझे पहले बहुत डर लगता था किन्तु केन्द्र को जॉइन करने के बाद मेरे अंदर बोलने का डर खत्म हो चुका है अब मेरे अन्दर आत्म विश्वास है 
इसके बाद युवा मंडल अध्यक्ष  डॉ अनिल यादव  ने अपना परिचय दिया तथा युवा मंडल के बारे में जानकारी दिया व कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद यादव राजकुमार यादव, असरा फातिमा अध्यापक संजय यादव, रूप नारायण यादव, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार चांद बाबू, अभिषेक यादव अध्यापक ओमकार यादव, पत्रकार दिनेश कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे|

कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने