जलालपुर अम्बेडकर नगर । राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि आज राममन्दिर हेतु सम्मानित व्यापारियों व रामभक्तो के द्वारा भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी के उपस्थिति में व भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में राजेश सोनी 12000 ₹ , लालजी पूर्व प्रधान 11000 ₹,आकाश दीप जयसवाल 5000 ₹,संदीप मिश्र 5100 ₹, कृष्ण कुमार मौर्य 1000 ₹ के द्वारा सहयोग समर्पण प्राप्त हुआ । भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में धन संग्रह अभियान चल रहा है । जलालपुर नगर के लोगों दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं ।हिन्दू समाज के इस उदारता, समरसता व एकात्मता पूर्ण समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करती है. उन्होंने कहा कि लाखों गांवों व शहरों के करोड़ों हिन्दू परिवारों ने भक्ति पूर्ण भाव से इसमें सह-भागिता की. इस अभियान में कार्यकर्ताओं को अनेकों भावुक क्षणों से गुजरना पड़ा व अनेक व्यक्तियों को अपनी क्षमता से बहुत अधिक समर्पण करते हुए देखा गया । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि भगवान राम के लिए अनेक भक्तों ने अपनी छल-छलाती आंखों से विनम्रता पूर्वक धन अर्पण किया. अनेक जगहों पर निधि समर्पण टोली को राम दूत मान कर अगवानी व सेवा हुई. इसमें भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति से लेकर फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्तियों ने अपनी पवित्र आय में से समर्पण कर स्वयं को भगवान राम से जोड़ लिया। इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन , भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , अतुल कुमार जयसवाल , अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुज सोनकर , नगर मंत्री रोशन सोनकर , सास्वत मिश्र , कार्यालय प्रभारी दिलीप यादव, आनंद मिश्र , पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड ,संतोष गुप्ता , मनबहार पाठक आदि मौजूद रहे ।
जलालपुर नगर के लोग दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं-भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know