लोगों के पास अब एक अप्रैल से गृहकर और सीवर कर का एक ही बिल पहुंचेगा। शुक्रवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (पीटीएमएस) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लागू करने वाला वाराणसी नगर निगम प्रदेश में पहला निगम है।टैक्स जमा करने के अलावा इस व्यवस्था में नामांतरण, कर निर्धारण एवं आपत्ति के लिए भी घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन के बाद तय समय पर निस्तारण की भी व्यवस्था की गई है। भवन स्वामी को हर प्रक्रिया की सूचना मिलती रहेगी।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि nnvns.org.in पर भवन स्वामी टैक्स जमा कर सकते हैं। इस संबंध में कोई दिक्कत होने पर जोनल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर महापौर मृदुला जायसवाल, अपर नगर आयुक्त डीडी वर्मा, सीटीओ पीके द्विवेदी, कंप्यूटर सेल प्रभारी संदीप श्रीवास्तव आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know