प्याज की नई फसल की आवक बढ़ने से इसके भाव में नरमी आने लगी है। 10 से 15 दिनों में थोक और फुटकर में प्रति किलो दाम में 10 से 20 रुपये तक की कमी आई है। व्यापारी उम्मीद जता रहे है कि मौसम ठीक रहा तो होली तक प्याज और सस्ता हो जाएगा।15 दिन पहले प्याज फुटकर में 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था। प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से नई फसल आने में करीब 20 दिनों की देरी हुई। अब मौसम सुधरने से नए प्याज की आवक बढ़ी है। पहड़िया मंडी में थोक में नासिक का प्याज 10 से 15 दिन पहले पांच हजार रुपये प्रति कुंतल था। जबकि पश्चिम बंगाल और गुजरात के अन्य जिलों से आने वाले प्याज का भाव 35 से 45 रुपये था। करीब 15 दिनों में 15 सौ रुपये प्रति कुंतल भाव घटा है। शुक्रवार को तीन से पांच सौ रुपये प्रति कुंतल भाव और गिरे हैं। 24 से 28 सौ रुपये प्रति कुंतल बिका। हालांकि फुटकर में इसका भाव 40 रुपये प्रति किलो ही है।
होली तक और घट जाएंगे प्याज के दाम
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know