*भगौरिया पर्व का धमाकेदार आगाज*
बाग-धार जिले का पहला भगौरिया बाग़ में बड़ी धूम धाम से मनाया गया पूरा बाग़ खचा खच भरा हुआ नजर आया जहां देखो वहां भारी भीड़ नजर आई ,कोरोना काल के बाद आदिवासी समाज ने सांस्कृतिक पर्व भगौरिया बड़े उत्साह के साथ मनाया मांदल के थाप हर ओर गूंजती हुई दिखी ,अधिकांश आदिवासी युवती -युवक शहरी वेश भूषा में शुशोभित नजर आये जो कि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत दर्शाती नजर आई ये सब शासन की विभिन्न योजनाओं और गुजरात का इस क्षेत्र से आदिवासी का पलायन आर्थिक मजबूती को दर्शाता है इस अवसर पर भगोरिया में जमकर खरीदारी भी हुई, वही राजनीति पार्टियों ने भी भगौरिया में अपना दम खम दिखाया कही कांग्रेस तो कही बीजेपी और जयस अपने मांदल और समूह के साथ थिरकते हुए दिखाय दिये और आगामी पंचायत चुनाव को देखकर राजनीतिक दलों ने अपना शक्ति प्रदर्शन के साथ गैर निकाली l कांग्रेस के गैर का नेतृत्व विधायक उमंग सिंगार ने किया तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी गैर का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष कैलाश झाबा ने किया सभी राजनीतिक दलों की गैर का सामान प्रभाव रहा ।
*विशेष यह भी रहा*
मध्य प्रदेश आँचलिक पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष मदन जी काबरा स्वयं आदिवासी समाज के परिवारों की जल सेवा में लगे रहे जिन्होंने चिन्हित जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की ।
*गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमंग सिंघार* अपने काफिले के साथ मांदल और dj पर नाचते हुए नजर आये एव मांदल ग्रुप को लिफाफा देकर पृस्कृत किया ।
*पुलिस विभाग की चाक-चौबंद व्यवस्था सराहनीय रहीl*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know