मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 259 करोड़ 15 लाख 42 हजार रु0 की स्वीकृत लागत के 121.342 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर का लोकार्पण किया
प्राणि उद्यान से सम्बन्धित जानकारी हेतु एक पुस्तिका का विमोचन किया
प्राणि उद्यान का भ्रमण किया तथा ओ0डी0ओ0पी0 शो केस का उद्घाटन किया
प्राणि उद्यान में वन्य जीवों की लगभग 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखने की व्यवस्था उपलब्ध
7-डी थियेटर के साथ वाॅक इन एवियरी, इण्टरप्रेटेशन सेण्टर, ओ0डी0ओ0पी0 के प्रदर्शन हेतु क्षेत्र, सरीसृप गृह, बटर फ्लाई पार्क के साथ वेटेनरी हाॅस्पिटल, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर आदि प्राणि उद्यान के विशेष आकर्षण
7-डी थियेटर में वन्य जीवों की अद्भुत दुनिया का सजीव आनन्द लेते हुए हिमपात जैसी प्राकृतिक घटनाओं को भी वास्तविक रूप से महसूस किया जा सकता है
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम से स्थापित यह प्राणि उद्यान अन्तर्राष्ट्रीय विशिष्टताओं से युक्त
गोरखपुर और काकोरी काण्ड के नायकों का परस्पर अटूट सम्बन्ध रहा
ठाकुर रोशन सिंह, पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां का स्मारक शाहजहांपुर में बनेगा
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान उ0प्र0 का तीसरा प्राणि उद्यान
प्राणि उद्यान में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूली बच्चों को अलग-अलग समय में निःशुल्क भ्रमण कराया जाए
28 मार्च, 2021 से गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान शुरू होगी
गोरखपुर निरन्तर प्रगति और विकास की ओर अग्रसर
लखनऊ: 27 मार्च, 2021उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में 259 करोड़ 15 लाख 42 हजार रुपये की स्वीकृत लागत के 121.342 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने प्राणि उद्यान से सम्बन्धित जानकारी हेतु एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इसके उपरान्त, उन्होंने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया तथा ओ0डी0ओ0पी0 शो केस का उद्घाटन किया। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में वन्य जीवों की लगभग 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखने की व्यवस्था उपलब्ध है, जिसमें से 31 प्रजाति के 152 वन्य जीव रखे गये हैं। वन्य जीवों की संख्या 400 तक करने की योजना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम से स्थापित यह प्राणि उद्यान अन्तर्राष्ट्रीय विशिष्टताओं से युक्त है। इण्डोर तितली उद्यान, 7-डी थियेटर के साथ वाॅक इन एवियरी, इण्टरप्रेटेशन सेण्टर, गोरखपुर मण्डल के समस्त जनपदों के ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) के प्रदर्शन हेतु क्षेत्र, सरीसृप गृह, बटर फ्लाई पार्क के साथ वेटेनरी हाॅस्पिटल, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर आदि इस प्राणि उद्यान के विशेष आकर्षण हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्राणि उद्यान के लोकार्पण अवसर पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर का यह प्राणि उद्यान अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। इसका नामकरण भारत माता के महान सपूत काकोरी काण्ड के अमर नायक शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर किया गया है। गोरखपुर और काकोरी काण्ड के नायकों का परस्पर अटूट सम्बन्ध रहा है। सभी जानते हैं कि काकोरी काण्ड की पूरी भूमिका के नायक पं0 राम प्रसाद बिस्मिल थे। अशफाक उल्ला खां, चन्द्रशेखर आजाद, ठाकुर रोशन सिंह सहित अन्य सभी क्रान्तिकारी पं0 राम प्रसाद बिस्मिल के साथ थे, जिनका नाम बड़े आदर व सम्मान के साथ प्रत्येक भारतीय लेता है। अंग्रेजों ने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में बन्द रखा और यहीं उन्हें फांसी की सजा सुनायी गयी। राज्य सरकार ने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल का गोरखपुर जेल में भव्य स्मारक तैयार किया है। इसी प्रकार, ठाकुर रोशन सिंह, पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां का स्मारक शाहजहांपुर में भी बनेगा। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के इन महान सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान उत्तर प्रदेश का तीसरा प्राणि उद्यान है। इसके अलावा, लखनऊ और कानपुर में प्राणि उद्यान स्थापित हैं। यह प्राणि उद्यान स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन, पर्यटन एवं रोजगार का बेहतर माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भाव सदैव होना चाहिए। वन्य जीवों की क्षति से मानव जीवन को भी क्षति पहुंचती है। गोरखपुर प्राणि उद्यान में नई व्यवस्थाएं की गयी हैं। यहां 7-डी थियेटर भी बना है, जहां वन्य जीवों की अद्भुत दुनिया का सजीव आनन्द लेते हुए हिमपात जैसी प्राकृतिक घटनाओं को भी वास्तविक रूप से महसूस किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राणि उद्यान में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूली बच्चों को अलग-अलग समय में निःशुल्क भ्रमण कराया जाए। बच्चों को वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। जो विद्यालय वन्य जीवों को गोद लंे, उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाए। कोरोना के प्रति लापरवाही न हो। सावधानी व सतर्कता बरती जाए। 60 वर्ष से अधिक की आयु तथा 10 साल से नीचे बच्चे सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें। गाइडलाइन्स के अनुसार सभी प्राथमिकता क्रम से कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर निरन्तर प्रगति और विकास की ओर अग्रसर है। प्राणि उद्यान में वन्य जीवों की सुरक्षा का भाव सदैव मन में रहे। उन्होंने कहा कि लखनऊ का चिड़ियाघर लगभग 100 वर्ष पुराना है लेकिन आज भी वह अपनी भव्यता बनाये हुए है।
वन व पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चैहान ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान रामगढ़ताल के किनारे प्राकृतिक वातावरण में फैला एक आधुनिक प्राणि उद्यान है। मुख्यमंत्री जी के प्रयास से बहुप्रतीक्षित प्राणि उद्यान का विस्तार/लोकार्पण किया गया है। यहां विभिन्न प्रान्तों से वन्य जीव लाये गये हंै। राष्ट्रीय स्तर का यह प्राणि उद्यान हिन्दुस्तान का खूबसूरत प्राणि उद्यान है और आने वाले दिनों में यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर ईको टूरिज्म का हब बना है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ईको टूरिज्म का चतुर्दिक विकास हो रहा है। वर्षाें में जो नहीं हो पाया उसे मुख्यमंत्री जी ने चार वर्षाें में कर दिखाया है। उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड से भी प्रदेश को बचाने का पूरा प्रयास मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है।
सांसद श्री रवि किशन शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की दिशा व दशा बदल गई है। मुख्यमंत्री जी की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। उनके प्रयास से प्रदेश का भारत में महत्वपूर्ण स्थान है। गोरखपुर में फिल्म शूटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद से 14 हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं और 28 मार्च, 2021 से गोरखपुर से लखनऊ तक की उड़ान शुरू होगी।
इस अवसर पर वन राज्यमंत्री श्री अनिल शर्मा, महापौर श्री सीताराम जायसवाल, सांसद श्री कमलेश पासवान, श्री जय प्रकाश निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know