*कुक्षी के हस्तशिल्प कलाकार पहुंचे राजस्थान के जयपुर में सरस मेले में कर रहे हैं व्यापार*

*स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं का हो रहा सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण* 

कुक्षी- जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का शुभारंभ 10/3/2021 को  हुआ इस मेले में मध्य प्रदेश के 4 जिलों से 4 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेले में सम्मिलित किया गया है जिसमें मंडला, रीवा ,अशोकनगर, धार जिला सम्मिलित है 
धार जिले से रानी दुर्गावती स्वयं सहायता समूह बाग प्रिंट समुह से सम्मिलित हुई महिला कुक्षी क्षेत्र के रामपुरा से  सेकडी बाई पति अमन सिंह मुझालदा इस मेले में सम्मिलित हुए उन्होंने बताया सहायता समूह के माध्यम से मेले में उनका चयन किया गया के इसके पूर्व वे दिल्ली के आदि  महोत्सव के दौरान दिल्ली हाट बाजार में भी इनके द्वारा हिस्सा लिया था जीसमे उन्होंने 3 लाख रुपए तक का बाग प्रिंट के कपड़ों का व्यापार किया गया था वहीं अब उन्हें रानी दुर्गावती स्वयं सहायता समूह मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में उनके द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है 

 कुक्षी क्षेत्र से आदिवासी महिला श्रीमती सेकडी बाई ने कहा इससे उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी
सेकडी बाई के पति अमन सिंह मुजाल्दा ने बताया जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट  मेला में हमें बहुत अच्छा लग रहा है उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आज आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें राजस्थान में जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में कपड़ों के व्यापार करने का मौका मिल रहा है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने