एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के बीएड विभाग के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम को स्काउट गाइड के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। बीएड की छात्राओं ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत,होली गीत आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
छात्राओ द्वारा प्रस्तुत गीता पाठ व बीएड छात्र जीसस दीपक बर्नार्ड द्वारा किया गया हिंदी अनुवाद कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रहा। प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण जीवन में बहुत सहायक होते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने सभी का स्वागत तथा सभाध्यक्ष बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन बीएड छात्र आकाश पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम का समापन कुलगीत से हुआ। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ राम रहीश,सीमा सिन्हा, जिला संगठन सचिव स्काउट उमाशंकर सिंह व मुख्य प्रशिक्षक सिराजुल हक व अपर्णा मौजूद रहीं।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know