जलालपुर अम्बेडकर नगर ।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर इकाई द्वारा नगर में स्थित रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी के छात्रों द्वारा विगत कुछ दिनों से आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा था , जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर इकाई का प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषियों पर कार्रवाई हेतु मांग किया और 72 घंटे का समय देकर अपनी जिम्मेदारी निभायी , जिस प्रकार कैंपस के अंदर बड़ी कक्षाओं में आपत्तिजनक वीडियो छात्रों द्वारा बनाया जाता है कहीं ना कहीं विद्यालय प्रशासन की ऊंची ऊंची सुविधाओं का पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है सुविधा के नाम पर सैकड़ों रुपए अभिभावकों से वसूले जाते हैं लेकिन परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद भी ऐसी निंदनीय घटना पर किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही विद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की जाती यह कहीं ना कहीं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है आज इस प्रकरण को देखते हुए अभिभावकों में डर एवं असहज का माहौल बन चुका है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अयोध्या विभाग सह संयोजक अतुल जलालपुरी ने बताया कि कालेज परिसर में स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति दी जा रही थी जो कि इस घटना को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार है लगातार एक ही विषय पर विभिन्न विद्यार्थियों का कक्षाओं से वीडियो प्राप्त हो रहे थे लेकिन कॉलेज प्रशासन से बात करने के बाद सिर्फ और सिर्फ एक आश्वासन दिया जाता था की सभी दोषियों पर कार्यवाही की जा रही है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों एवं अभिभावकों में काफी डर एवं असहज का माहौल पैदा हो चुका है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्य करता रहा है और आज उसी के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी महोदय को इस प्रकरण को ध्यान में डालते हुए पूरे विषय को ज्ञापन के रूप में अवगत कराया है और दोषियों पर कार्रवाई हेतु 72 घंटे का समय दिया गया है अगर 72 घंटे के अंदर अंदर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी और इसका पूरा जिम्मेदार विद्यालय प्रशासन व स्थानीय प्रशासन होगा । ज्ञापन में मुख्य रूप से जलालपुर नगर मंत्री अमन श्रीवास्तव नगर सह मंत्री संदेश पांडे कॉलेज इकाई अध्यक्ष पुनीत द्विवेदी आलोक गुप्ता व अमन गुप्ता उपस्थित रहे ।
रेडिएंट कॉलेज के छात्रों का अश्लील वीडियो वायरल होने पर एबीवीपी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know