अम्बेडकरनगर।मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक04.03.2021 को रामाबाई पी0जी0कालेज,अकबरपुर, भानमती पी0जी0कालेज अकबरपुर अम्बेडकर नगर एवं राजकीय इण्टर कालेज, कुर्की बाजार, अम्बेडकर नगर के 70 छात्राओं का ड्राइविंग लाइसेंस हेतु
कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन कराया गया। छात्राओं को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के विषय में वी0डी0मिश्रा, सहायक
सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री विवेक सिंह, यात्रीकर अधिकारी एवं विपिन कुमार, सम्भागीय
निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा विस्तार से समझाया गया।मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को लैंगिक हिंसा की रोकथाम के प्रति शिक्षिकाओं और छात्राओं को पुलिस की ओर से जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। बीडी मिश्र ने अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारियां दी गई और शपथ दिलाई गई कि कोई भी महिला न तो हिंसा सहेगी ना किसी महिला को सहने देगी। हिंसा का डटकर मुकाबला करेगी। महिला समूहों को पुलिस विभाग महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्कीमों की कार्यप्रणालियों के बारे में भी बताया गया। आरटीओ ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में रामलीला मंचन, रामबरात, एलईडी टीवी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने