जलालपुर अम्बेडकर नगर । ब्लॉक जलालपुर में आज महिला मिशन शक्ति ,पोषण पखवाड़ा अभियान , जल संचय दिवस आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया । महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला दरोगा प्रियांशु भट्ट बताया कि यूपी की हर महिला तक मिशन शक्ति के तहत चल रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। महिलाओं और बालिकाओं की सोच में बदलाव हो, महिलाओं को उनकी सेहत, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के बारे में बताया । महिला आरक्षी प्रीति सिंह के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण व स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया। इसकी कोशिश हम कर रहे हैं। छाया पाठक ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या, घरेलू हिसा व लैंगिक भेदभाव अत्यंत चिता व चर्चा का विषय हैं। कि जीरो टालरेंस की मूल भावना से प्रेरित मिशन शक्ति का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना, सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है । मिथिलेश त्रिपाठी भाजपा जिला महामंत्री , रामप्रकाश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मुख्य्य अतिथििरूप में मौजूद रहे।   सीडीपीओ बलराम सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का कुपोषण से मुक्ति को लेकर घर-घर पोषण वाटिका लगाने की मुहिम को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता लाने का उद्देश्य बताया। इस मौके पर सभी एलएस एवं सेविकाओं को इसके लिए दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह, अशोक उपाध्याय, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीमा जयसवाल, जलालपुर खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार पांडे , सहायक विकास अधिकारी प्रियंका मिश्रा , प्रदीप कुमार दुबे, विशाल यादव आदि व ब्लॉक परिसर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने