*थाना परिसर में आयोजित हुई आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक*

आगामी आने वाले त्योहार होली व शबे ए बरात  तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रुपईडीहा थाना परिसर में शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसएचओ अशोक कुमार सिंह व संचालक डा0 सनतकुमार शर्मा ने किया। बैठक में एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने सभी से शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शबे ए बरात का पर्व मनाये जाने की अपील की। बैठक को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली में ऐसे लोगों पर कतई रंग न डाले जो इससे परहेज हो। उन्होने अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर नवागंतुक इंसपेक्टर क्राइम आर0डी0 मार्या ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है।इसे शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभा से आये गणमान्य नागरिकों से अपील की कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर ही पर्व मनाये। यदि किसी भी गांव में कोई समस्या हो तो थाना प्रभारी को अवगत कराएं। बैठक को संचालन करते हुए डा0 सनत कुमार शर्मा ने रुपईडीहा कस्बे की आपसी सौहार्दपूर्ण परम्परा का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां पर सभी धर्म वर्ग के लोग में काफी एकता हैं। इसका उदाहरण हैं कि रुपईडीहा में होलिका दहन बड़ी मस्जिद के सामने जलायी जाती हैं। यहां सभी लोग मिलकर सभी त्यौहार मनाते है। इस मौके पर शबे ए बरात पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कशीद ने बताया कि इस त्यौहार में पूरी रात मस्जिदों में जागकर इबादत की जाती है।तथा अगली सुबह नमाज़ के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की मज़ारों पर फातेहा भी पढ़ते हैं। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, रमेश कुमार अमलानी, सुशील बंसल, मनीराम शर्मा संजय वर्मा,एस के मदेशिया, प्रधान संतोष वर्मा, राज कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद वर्मा, राजन तिवारी रसूल अहमद सहित भारी संख्या  लोग उपस्थित रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने